घाघीडीह जेल में बूंद-बूंद पानी का संकट
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल और आवासीय परिसर में मोटर जलने से जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. पेयजल के लिए यहां हाहाकार मचा गया है. 1980 बंदियों के साथ लगभग 456 जेलकर्मी और उनके परिजन त्राहि-त्राहि कर रहे. फिलहाल जुगसलाई नगर पालिका के टैंकर से जेल और आवासीय परिसर में पानी की आपूर्ति […]
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल और आवासीय परिसर में मोटर जलने से जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. पेयजल के लिए यहां हाहाकार मचा गया है. 1980 बंदियों के साथ लगभग 456 जेलकर्मी और उनके परिजन त्राहि-त्राहि कर रहे. फिलहाल जुगसलाई नगर पालिका के टैंकर से जेल और आवासीय परिसर में पानी की आपूर्ति से काम चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि जलस्तर नीचे चले जाने और मोटर जल जाने से टंकी में पानी नहीं भर पा रहा है. यहां 10 और 5 एचपी के दो-दो मोटर लगे है. दोनों मोटर जल गये है. हर साल फरवरी माह से ही जलस्तर 200 फीट नीचे चला जाता है. गर्मी बढ़ने के साथ जलस्तर 400 फीट तक नीचे चला जाता है. जेल में डीप बोरिंग से पानी की सप्लाइ होती है. इसके लिए 25-25 हजार लीटर क्षमता की दो टंकी लगी है. जेलकर्मियों ने जेलर से मिलकर तत्काल समाधान की मांग की है.