शाम को बारिश, 72 घंटे में पकड़ेगी रफ्तार

जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में रविवार की शाम को बारिश हुई. साकची में बारिश की गति तेज रही, जबकि कदमा में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई. माैसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे में झमाझम बारिश हाेगी. रविवार को तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 7:24 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में रविवार की शाम को बारिश हुई. साकची में बारिश की गति तेज रही, जबकि कदमा में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई. माैसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे में झमाझम बारिश हाेगी. रविवार को तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा.

अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 75 व न्यूनतम 68 प्रतिशत रही. अगले 24 घंटे बादल छाए रहेंगे. इस दाैरान बारिश हाे सकती है. तामपान सामान्य से नीचे बना रहेगा. 26 जून से बारिश तेज होने के आसार हैं.
मौसम बदलते ही मिलने लगी फुल लोड बिजली
जमशेदपुर. मौसम बदलते ही शहर के लोगों को जहां एक अोर गर्मी से राहत मिली है वहीं, बिजली का लोड कम होने से गैर कंपनी क्षेत्र में फुल लोड बिजली मिलने लगी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता पीके विश्वकर्मा ने बताया कि मौसम बदलने से बिजली का लोड कम हो गया है. प्रत्येक सब स्टेशनों को फुल लोड बिजली दी जा रही है. गर्मी में फुल लोड बिजली नहीं मिलने से सभी फीडरों को रोटेशन से बिजली दी जा रही थी. बरसात को ध्यान में रखते हुए भी विभाग की तैयारी की जा रही है.
आज से बदले जायेंगे जर्जर तार
बिजली के जर्जर तार को बदलने का काम सोमवार से शुरू होगा. सभी विद्युत एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र में यह काम सुनिश्चित करेंगे कि मानसून से पूर्व जर्जर तारों को बदल दिया जाये. गोविंदपुर के एसडीओ आरबी महतो ने बताया कि बिरसानगर और गोविंदपुर में कई स्थानों पर बिजली तार जर्जर है. तार के अलावा जर्जर पोल को भी बदला जायेगा. करनडीह सब स्टेशन के इलाके में भी मरम्मत का काम दो दिन में पूरा करने का लक्ष्य है. बिजली तार से सटने वाले पेड़ों की टहनियों की कटाई का काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version