जमशेदपुर : मां की मौत की खबर सुन बेटे ने लगा ली फांसी, मौत
जमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन डीएस फ्लैट निवासी जनक दुलारी देवी (74) की टीएमएच में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह छह बजे मौत हो गयी. मां के मौत की खबर सुनते ही ठीक आधा घंटे बाद छोटे पुत्र संतोष प्रसाद (28) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. दरवाजा तोड़ कर उसका शव […]
जमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन डीएस फ्लैट निवासी जनक दुलारी देवी (74) की टीएमएच में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह छह बजे मौत हो गयी. मां के मौत की खबर सुनते ही ठीक आधा घंटे बाद छोटे पुत्र संतोष प्रसाद (28) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. दरवाजा तोड़ कर उसका शव बाहर निकाला गया. मां-बेटे की मौत से पूरा परिवार सन्न है.
इस घटना से केबुल टाउन में लोग सदमे में है. जनक दुलारी की पुत्री व संतोष की बहन ने बताया कि मां की तबीयत रविवार बिगड़ गयी थी. शाम में उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया. सोमवार की सुबह मां की मौत की खबर सुनते ही छोटे भाई संतोष ने कमरे में जाकर फांसी लगा कर जान दे दी.