पूर्वी सिंहभूम जिले के 13 शतरंज खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा

हजारीबाग में आयोजित झारखंड स्टेट चेस चैंपियनशिप के अंडर-7, 9, 11, 13 व अंडर-15 आयु वर्ग की स्पर्धाओं में पूर्वी सिंहभूम जिले के शतरंज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के 13 खिलाड़ियों ने आने वाले विभिन्न आयु वर्ग के नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 8:28 PM

जमशेदपुर. हजारीबाग में आयोजित झारखंड स्टेट चेस चैंपियनशिप के अंडर-7, 9, 11, 13 व अंडर-15 आयु वर्ग की स्पर्धाओं में पूर्वी सिंहभूम जिले के शतरंज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के 13 खिलाड़ियों ने आने वाले विभिन्न आयु वर्ग के नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया. ये सभी खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. स्टेट चैंपियनशिप के अंडर-7 से लेकर अंडर-13 आयु वर्ग के टॉप टू खिलाड़ी को झारखंड टीम में शामिल किया गया है. वहीं अंडर-15 आयु वर्ग के टॉप-4 खिलाड़ीयोंं नेशनल के लिए क्वालिफाई किया. नेशनल क्वालिफाइ करने वाले खिलाड़ियों में टी निहारिका, अभिज्ञान सिंह, रुद्रनील रॉय, अनिष्का, नायरा आदित्य, दीशिता डे, एशानी चौधरी, अधिराज मित्रा, अरिजीत घोष, प्रज्ञा भारद्वाज, सौर्यदीप्ता सरकार, नाविका जायसवाल व अदविका मोहंती शामिल है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिले के सचिव एनके तिवारी ने दी. राष्ट्रीय कोच जयंत कुमार भुइंया व चंंदन कुमार प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी.

Next Article

Exit mobile version