झारखंड-बंगाल बॉर्डर में स्कूल बस पलटने से चालक समेत 13 बच्चे घायल, सभी जमशेदपुर के MGM पहुंचे, 5 TMH रेफर
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित बंदवान में स्कूल बस हादसे में ड्राइवर सहित 13 बच्चे घायल हो गये. इन घायलों को जमशेदपुर के MGM हाॅस्पिटल लाया गया. पांच बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए TMH रेफर कर दिया गया. कई बच्चों के सिर और चेहरे पर चोट आयी है.
Jharkhand News: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित बंदवान के कुचिया गांव के पास भोला पहाड़ प्राइवेट स्कूल की बस पलट जाने से 13 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अधिकांश बच्चे पहली से पांचवीं कक्षा के हैं. बच्चों को सिर और चेहरे पर चोट लगी है. वहीं, बस ड्राइवर कृतिवास सिंह को दायें पैर और सिर में चोट आयी है. सभी को जमशेदपुर के MGM अस्पताल लाया गया. वहीं, पांच बच्चों को प्राथमिकी चिकित्सा के बाद TMH रेफर कर दिया गया है.
बस ड्राइवर ने सुनायी आपबीती
बस ड्राइवर कृतिवास ने बताया कि हर दिन की तरह सुबह 40 बच्चों को लेकर वह स्कूल की ओर जा रहे थे. उन्होंने एक्सीलेटर दबाया, तो वह फंस गया. इससे बस स्पीड लगातार बढ़ने लगी. कहा कि ब्रेक दबाया, तो वह फेल कर गया. हैंड ब्रेक भी काम नहीं कर रहा था. सामने आये बड़े गढ्ढे को बचाने के लिए स्टेयरिंग घुमाया, तो बस पलट गयी. कृतिवास ने कहा कि अगर स्टेयरिंग नहीं घुमाता, तो बस गड्ढे में गिर जाती और बड़ी घटना हो सकती थी. वहीं, स्कूल के बच्चों ने बताया कि सभी भोला पहाड़ प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते हैं. वहां एलकेजी से आठवीं तक की पढ़ाई होती है.
ये बच्चे हैं घायल
स्कूल बस हादसे में राजा प्रमाणिक (5 वर्ष), सुब्रतो महताे (5 वर्ष), मामुनी सोरेन (5 वर्ष), विश्वजीत बास्के (8 वर्ष), रिंटू महतो (7 वर्ष), टिंकू महतो (7 वर्ष), संपा सिंह सरदार (6 वर्ष), प्रतिमा सिंह सरदार (6 वर्ष), अन्नू सिंह (10 वर्ष), पूजा महतो (6 वर्ष), ओकासा सकिल (7 वर्ष), तनूश्री (10 वर्ष) और नेहा कुमारी (16 वर्ष).
Also Read: West Bengal : पुरुलिया में हुआ बड़ा हादसा, स्कूल बस पलटने से 35 छात्र हुए घायल, 11 छात्रों की हालत गंभीरएसडीओ और बीडीओ भी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मान बाजार के एसडीओ अनुज प्रताप सिंह और बंदवान के प्रखंड विकास पदाधिकारी काशिफ समेत कई पदाधिकारी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. एसडीओ अनुज प्रताप सिंह ने बच्चों के अभिभावकों से भी जानकारी ली, ताकि उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके.
अभिभावक एवं स्कूल संचालक उलझे
एमजीएम अस्पताल में बच्चों के इलाज के दौरान स्कूल संचालक और अभिभावक आपस में उलझ गये. अभिभावक घटना को लेकर संचालक पर आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि बच्चों का बेहतर इलाज कराया जाये. आसपास के लोगों ने उन्हें शांत कराया.