जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से 14-17 नवंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आइएफएससी एशियन यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इंडियन माउंटिनियरिंग फाउंडेशन (आइएमएफ) के सहयोग से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में स्पीड, बोल्डरिंग व लीड क्लाइंबिंग की स्पर्धायें होंगी. इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा, जापान, चीन, थाइलैंड, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलयेशिया, सऊदी अरब, हांकांग, इरान, सिंगापुर व चाइनीज ताइपेइ सहित कुल 13 देशों के 184 खिलाड़ी (बालक-बालिका) हिस्सा लेंगे. ये सभी खिलाड़ी अंडर-16, 18 व अंडर-20 आयु वर्ग में अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे. 13 नवंबर बुधवार को सभी टीम के खिलाड़ी और टेक्निकल पदाधिकारी जमशेदपुर पहुंच जायेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम छह बजे से टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी करेंगे. चैंपियनशिप की शुरुआत से पूर्व भारतीय टीम का ट्रेनिंग कैंप जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहा था. कैंप के बाद कुल 30 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गयी है. इसमें 13 खिलाड़ी टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के हैं. कोच की भूमिका बाबूलाल व चित्रा सेन निभायेंगे. टीएसएएफ के रौनित बानरा, सूरज, अभिषेक, हरप्रीत, कुंदन, जोगा पूर्ति, किरण, भोज, आस्था, सावित्री, अमर, राजेश व नंदनी इस चैंपियनशिप में पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे. उक्त जानकारी टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है