02 जनवरी 2006 : कलिंगनगर गोलीकांड
Jamshedpur news.
सुंदरनगर क्षेत्र यूसिल टावर ग्राउंड में गुरुवार को ओडिशा के कलिंगनगर गोलीकांड में मारे गये लोगों को याद किया. आदिवासी हो समाज महासभा ने शाम में शहीदों के नाम मोमबत्ती जलाकर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त किया. आदिवासी हो समाज महासभा, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष रायमुल बानरा ने कहा कि दो जनवरी 2006 को भूमि और अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहे निहत्थे 13 लोगों को सरकार ने साजिश कर गोलियां मरवा दी थी. वर्तमान समय में भी अन्याय व अत्याचार कम नहीं हुआ है, इसलिए आदिवासियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. जिला सचिव सोमनाथ पाड़या ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से अपने समाज की पहचान, गरिमा और अस्तित्व के लड़ाई लड़ते आये हैं. जल, जंगल और जमीन की लड़ाई पूर्वजों ने भी लड़ा था. आज के समय में भी अस्तित्व को बचाने के लिए आदिवासी लड़ ही रहे हैं. जल जंगल जमीन और खनिज संपदाओं की लूट बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस अवसर पर संपूर्ण सावैयां, पिंटू चकिया, गंगाराम बानरा, दुर्गाचरण बारी, शिव हांसदा, वीरसिंह हेंब्रम, अजिंक्य बिरूआ, सूर्य सिंह बारी व मोना देवगम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है