मानगो पुल गोलचक्कर के पास बेकाबू टैंकर पलटा दो की मौत, सात घायल, ढाई घंटे तक जाम रही सड़क
जमशेदपुर : मानगो पुल के बस स्टैंड गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार डीजल टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सात लोग घायल हो गये. एक व्यक्ति टैंकर के नीचे दब गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना शुक्रवार […]
जमशेदपुर : मानगो पुल के बस स्टैंड गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार डीजल टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सात लोग घायल हो गये. एक व्यक्ति टैंकर के नीचे दब गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना शुक्रवार रात 9.15 बजे की है.
अति व्यस्त गोलचक्कर पर अचानक हुई इस घटना से अफरातफरी मच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को टेंपो व एंबुलेंस से एमजीएम पहुंचाया. मानगो दाईगुट्टू निवासी अधिवक्ता रास बिहारी को परिजन गुरुनानक अस्पताल मानगो ले गये. दोनों अस्पताल से सभी घायलों को टीएमएच रेफर करदिया गया. टैंकर बर्मामाइंस से बालीगुमा जा रहा था.
घटना के बाद टैंकर चालक भाग निकला
घटना के बाद टैंकर चालक जादू मुर्मू भाग निकला. वह कुदादा का रहने वाला है. खलासी मनोज पासवान घायल है. वह दीपाबस्ती (बर्मामाइंस) का रहने वाला है. मानगो आजादनगर रोड नंबर 11 निवासी मो. इकबाल की पत्नी खादिजा खातून (28 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मो. इकबाल और उनकी 9 माह की बेटी अलिना इकबाल गंभीर हैं. सूचना पर एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार, एडीएम सुबोध कुमार समेत पुलिस व प्रशासन पहुंची.