जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के सचिव के आदेशानुसार एसडीअो ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को बिल्डर द्वारा सील भवन का सील तोड़ कर काम पूरा कराने तथा बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन करने की शिकायत के जांच के आदेश दिये हैं.
Advertisement
सील तोड़ कर भवन का काम कराने की जांच का आदेश
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के सचिव के आदेशानुसार एसडीअो ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को बिल्डर द्वारा सील भवन का सील तोड़ कर काम पूरा कराने तथा बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन करने की शिकायत के जांच के आदेश दिये हैं. नगर विकास विभाग के सचिव को शिकायत की गयी थी कि जेएनएसी क्षेत्र […]
नगर विकास विभाग के सचिव को शिकायत की गयी थी कि जेएनएसी क्षेत्र में बिल्डर द्वारा सील किये गये भवन का अवैध तरीके से सील तोड़ कर भवन के निर्माण को पूरा कराया जा रहा है तथा बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन किया जा रहा है. नगर विकास सचिव ने जिला प्रशासन को शिकायत की जांच कराने का आदेश दिया था, जिसके बाद एसडीअो ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिख कर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है.
पूर्व से हाइकोर्ट में चल रहा है मामला
जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में नक्शा विचलन कर एक दर्जन से ज्यादा भवन बनाने तथा जांच में पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने के मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. आरटीआइ कार्यकर्ता की शिकायत पर पिछले साल रांची से आयी टीम ने जिन भवनों की जांच की थी, उसमें से अधिकांश भवनों में नक्शा विचलन पाया था अौर एफआइआर कराने की अनुशंसा की थी, लेकिन जमशेदपुर अक्षेस स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर उच्च न्यायालय में इसके खिलाफ याचिका दायर की गयी थी. इसके बाद भी नक्शा विचलन की शिकायत सामने आती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement