स्टेशन पर छोटी बहन को जबरन ले जा रहा था किशोर, भाई ने विरोध किया तो चाकू मारा
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर रविवार की दोपहर 10 वर्षीय गुलगुलिया बच्चे को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. वहीं, बचाव करने में बच्चे के दिव्यांग पिता के चेहरे पर भी चोट आयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने घायल को बचाया, लेकिन तब तक हमलावर फरार […]
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर रविवार की दोपहर 10 वर्षीय गुलगुलिया बच्चे को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. वहीं, बचाव करने में बच्चे के दिव्यांग पिता के चेहरे पर भी चोट आयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने घायल को बचाया, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था.
इसके बाद बच्चे को सहायक स्टेशन मास्टर के पास ले जाया गया, जहां से घायल को एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल भिजवाया गया. घटना को लेकर घायल बच्चे के पिता ने बताया कि वे टाटा से धनबाद जाने वाले थे. इसी दौरान उनकी छोटी बेटी को एक अज्ञात लड़का ले जाने लगा, जिसका उसके बेटे ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे चाकू मार दिया.
प्लेटफॉर्म पर फैला खून
घटना में 10 वर्षीय बच्चे के बाएं हाथ तीन जगहों पर गहराई से कट गया है. जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर कई जगहों पर खून फैल गया, जिसे बाद में साफ किया गया.