चालकों का प्रदर्शन, भाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव
जमशेदपुर: झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के बैनर तले टेंपो चालकों ने साकची आमबागान मैदान से रैली निकाल कर डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन मे कई चालक अपने टेंपो लेकर पहुंचे थे. यूनियन की ओर से ओवर लोड रोकने के लिए जिला प्रशासन को भाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. डीसी कार्यालय […]
जमशेदपुर: झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के बैनर तले टेंपो चालकों ने साकची आमबागान मैदान से रैली निकाल कर डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन मे कई चालक अपने टेंपो लेकर पहुंचे थे.
यूनियन की ओर से ओवर लोड रोकने के लिए जिला प्रशासन को भाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. डीसी कार्यालय के समक्ष हुई सभा में यूनियन अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पाडेय ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस टेंपो चालकों को कभी परमिट, तो कभी नो पार्किग और कभी ओवर लोड के नाम पर पकड़ रही है. अक्तूबर 12 में टेपो का किराया बढ़ाया गया था.
उसके बाद से डीजल की कीमतों में कई बार वृद्धि हुई, लेकिन भाड़ा नहीं बढ़ाया गया. जिसके कारण चालक मजबूरी में ओवर लोडिंग को बाध्य हो रहे हैं. यूनियन ने भाड़ा बढ़ाकर ओवर लोडिंग बंद करने का उपाय सुझाया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने प्रस्ताव देने को कहा है. प्रदर्शन अरुण घोष, राजीव ओझा, बंटी, राहुल, अजय कुमार आदि थे.
टेंपो कांट्रेक्ट कैरियर : डीटीओ
जिला परिवहन पदाधिकारी जॉर्ज कुमार ने बताया कि शहर में चलने वाले टेंपो को परमिट-कागजात में कांट्रेक्ट कैरियर का स्थान प्राप्त है अर्थात स्टैंड में आकर कोई सवारी तय स्थान के लिए उसे बुक करेगा वह स्टॉपेज दर स्टॉपेज रूक कर सवारी नहीं उठा सकता है. कागजातों में स्टेज कैरियर को स्थान मिनी बस को प्राप्त है. जहां तक भाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव है तो वह आरटीए तय करता है.