चेन्नई-गुवाहाटी में पानी के लिए हंगामा
पानी नहीं भरने पर यात्रियों ने की चेन पुलिंग जमशेदपुर : चेन्नई-गुवाहाटी एक्सप्रेस के एसी व एक स्लीपर बोगी में पानी नहीं रहने के कारण शनिवार को टाटानगर पहुंचते ही यात्रियों ने जम कर बवाल किया. प्लेटफॉर्म पर काफी देर हंगामा के बाद भी ट्रेन के कोच में बिना पानी भरे ही छोड़ दिया गया. […]
पानी नहीं भरने पर यात्रियों ने की चेन पुलिंग
जमशेदपुर : चेन्नई-गुवाहाटी एक्सप्रेस के एसी व एक स्लीपर बोगी में पानी नहीं रहने के कारण शनिवार को टाटानगर पहुंचते ही यात्रियों ने जम कर बवाल किया. प्लेटफॉर्म पर काफी देर हंगामा के बाद भी ट्रेन के कोच में बिना पानी भरे ही छोड़ दिया गया. उसके बाद आक्रोशित यात्रियों ने कई बार ट्रेन चेन पुलिंग कर रोक दिया.
बावजूद इसके टाटानगर का एक भी अधिकारी ने यात्रियों की बात नहीं सुनी.लोको रेलवे क्रॉसिंग के पास यात्रियों ने फिर से ट्रेन रोक दिया. उसके बाद टाटानगर स्टेशन के परिचालन विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों को समझा कर ट्रेन को रवाना किया. इस कारण से हावड़ा की ओर जा रही डाउन जन शताब्दी सहित कई ट्रेन थोड़ी-थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई.
टाटानगर-जसीडीह सावन स्पेशल रवाना
जमशेदपुर. कोल्हान के शिव भक्तों के लिए टाटानगर से जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन शनिवार को 11.45 में रवाना हुई. 12 अगस्त तक चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. पहले दिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी. लगभग 250 से 300 लोगों ने आज इस ट्रेन से सफर किया. ट्रेन में 10 कोच लगाये गये हैं, जिसमें आठ जनरल श्रेणी कोच, 2 कोच एसएलआर है. यह ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.