एटीएम रिन्यू के नाम पर ओटीपी पूछा, निकाले 75 हजार

जमशेदपुर : सोनारी अंकुर अपार्टमेंट के जे वेंकट रमण के खाते से साइबर ठगों ने 75 हजार रुपये दो बार में निकाल ली. इसकी शिकायत वेंकट ने मंगलवार को साइबर थाने में की. वेंकट ने बताया कि उनका खाता एसबीआइ के सोनारी शाखा में है. मंगलवार को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 5:58 AM

जमशेदपुर : सोनारी अंकुर अपार्टमेंट के जे वेंकट रमण के खाते से साइबर ठगों ने 75 हजार रुपये दो बार में निकाल ली. इसकी शिकायत वेंकट ने मंगलवार को साइबर थाने में की. वेंकट ने बताया कि उनका खाता एसबीआइ के सोनारी शाखा में है. मंगलवार को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया.

कहा कि एटीएम कार्ड की वैधता खत्म होने वाली है. जिसे रिन्यू करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी बताना पड़ेगा. चूंकि रजिस्टर्ड मोबाइल उनकी पत्नी के पास रहता है, इसलिए उन्होंने ठग को थोड़ी देर बाद फोन करने को कहा. इसके बाद वेंकट ने पत्नी से ओटीपी पूछ कर फोन करने वाले को बता दिया. ओटीपी बताते ही उसके खाते से 75 हजार की निकासी हो गयी.