पानी की समस्या बता योजना को नहीं रोकने की करेंगे मांग
बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह व करणडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक, लिया निर्णय जमशेदपुर : विश्व बैंक की टीम बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की जांच करने के लिए पांच जुलाई को जमशेदपुर आयेगी. इसको लेकर मंगलवार को बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह व करणडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने घाघीडीह पंचायत भवन में बैठक की. इसमें निर्णय […]
बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह व करणडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक, लिया निर्णय
जमशेदपुर : विश्व बैंक की टीम बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की जांच करने के लिए पांच जुलाई को जमशेदपुर आयेगी. इसको लेकर मंगलवार को बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह व करणडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने घाघीडीह पंचायत भवन में बैठक की.
इसमें निर्णय लिया गया कि वे सभी बुधवार को डीसी से मिलकर क्षेत्र में पानी की समस्या बतायेंगे और योजना पर रोक नहीं लगाने की मांग करेंगे. बैठक में जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया हांसदा, नीनू कुदादा, पहाड़ सिंह, सविता मुर्मू, बबलू माझी, सुषमा जोड़ा, रीना झारिका, जोबा मार्डी आदि मौजूद थीं.