छिनतई में एक धराया, पुलिस के वाहन से नहीं उतरने पर हंगामा
पकड़ाये युवक को लोगों ने पीटा, पुलिस को सौंपा जमशेदपुर : बागुनहातु बी ब्लाॅक में सोमवार की रात बदमाशों ने हरेराम महतो से सोने की चेन व 18 हजार रुपये छीन लिये. घटना के दौरान हरेराम के चिल्लाने पर जुटे आसपास के लोगों ने छिनतई करने वाले एक युवक राजा रविदास को पकड़ लिया, जबकि […]
पकड़ाये युवक को लोगों ने पीटा, पुलिस को सौंपा
जमशेदपुर : बागुनहातु बी ब्लाॅक में सोमवार की रात बदमाशों ने हरेराम महतो से सोने की चेन व 18 हजार रुपये छीन लिये. घटना के दौरान हरेराम के चिल्लाने पर जुटे आसपास के लोगों ने छिनतई करने वाले एक युवक राजा रविदास को पकड़ लिया, जबकि उसके साथी चेन और रुपये लेकर भागने में कामयाब रहे. पकड़े गये युवक को लोगों ने पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया.
वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम बारिश के कारण वाहन से नहीं उतरी और लोगों द्वारा ही आरोपी युवक को वाहन में बैठाया गया. इस दौरान पुलिस न तो क्षेत्र में और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की और न ही गश्ती. इसके विरोध में बस्ती के लोग सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह सिदगोड़ा थाना पहुंचे और हंगामा किया.
लोगों के अनुसार बस्ती में कुछ युवक अड्डेबाजी करते हैं. साथ ही महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़खानी भी करते हैं. इसकी शिकायत कई बार सिदगोड़ा थाने में की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पकड़ाया युवक राजा रविदास बागुननगर रोड नंबर पांच का रहने वाला है. घटना को लेकर हरेराम महतो ने सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की है.
ड्यूटी से लौटा, बाइक खड़ी कर घर जाने के दौरान मारपीट कर चेन व रुपये छीन लिये : हरेराम महतो. हरेराम महतो ने बताया कि वह गाड़ी चलाता है. सोमवार की रात ड्यूटी खत्म कर वह लौटा और घर से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान राजा रविदास व एक युवक ने उसे पकड़ा और पीटने लगा. इस दौरान उन्होंने जेब से 18 हजार रुपये और गले से सोने की चेन छीन लिया.