स्कूल जाने की बात कहने पर छात्र ने लगायी फांसी
जमशेदपुर : गरमबांधा में बुधवार को घर के लोगों द्वारा स्कूल जाने के लिए कहने पर शेखर धौरा(14) ने फंदे से लटक कर जान दे दी. वहीं, सरायकेला के ईंचागढ़ हुरलूंग के विनोद किस्कू (45) ने पत्नी से विवाद होने पर देवघर स्थित ससुराल में फंदे से लटक कर जान दे दी. एमजीएम पुलिस ने […]
जमशेदपुर : गरमबांधा में बुधवार को घर के लोगों द्वारा स्कूल जाने के लिए कहने पर शेखर धौरा(14) ने फंदे से लटक कर जान दे दी. वहीं, सरायकेला के ईंचागढ़ हुरलूंग के विनोद किस्कू (45) ने पत्नी से विवाद होने पर देवघर स्थित ससुराल में फंदे से लटक कर जान दे दी. एमजीएम पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शेखर धौरा के पिता साधु धौरा और मां मजदूरी करने के लिए गये थे. घर में शेखर और उनकी दादी थी. पुलिस के अनुसार दादी शेखर को स्कूल जाने की बात कह कर पड़ोस में चली गयी.
कुछ देर के बाद जब वह लौटी, तो पोता को फंदे से लटका पाया. परिजन के अनुसार शेखर काफी गुस्सैल था और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. वहीं, दूसरी ओर विनोद देवघर स्थित ससुराल में रहकर मजदूरी करता था. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. वह नशा भी करता था. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. तीन-चार दिन पूर्व भी विवाद हुआ था. इसी कारण संभवत: विनोद ने फंदे से लटक कर जान दे दी.