बिरसानगर के दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौत
ट्रक को बीच रास्ते पर छोड़ भाग निकले चालक व खलासी, शिकायत दर्जप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
ट्रक को बीच रास्ते पर छोड़ भाग निकले चालक व खलासी, शिकायत दर्ज
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. हादसे में फूलचंद्र कर्मकार उर्फ फुच्चू (24) और बुद्धेश्वर सिंह भूमिज (22) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. दोनों युवक बिरसानगर बिंदा बस्ती (लालटांड़) के रहने वाले थे. बुद्धेश्वर का एक छोटा बेटा है.
परिजनों ने बताया, दोनों युवक शाम चार बजे गुरमा हाट के लिए निकले थे. उनकी पत्नियों को पति की मौत की सूचना नहीं दी गयी है. उन्हें बताया गया कि उनका एक्सीडेंट हुआ है. दाेनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखा गया है. हादसे के बाद ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़कर चालक व खलासी मौके से फरार हो गये.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. परिजनों के साथ हुरलूंग के पूर्व उप मुखिया राजेश कर्मकार एमजीएम थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने मुआवजे की मांग की. प्रशासन ने मुआवजा देने की बात कही है.