टेल्को में क्वार्टर के आंगन में फंदे से झूलता मिला मासूम, पिता पर हत्या का आरोप, लोगों ने पीटा
जमशेदपुर : टेल्को घड़ी पार्क के पास 3-140 नंबर बंगला के आउट हाउस के आंगन में प्रेम भुइमाली (11) का शव फंदे से झूलता मिला. पिता समीर भुइमाली पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने शनिवार रात पिता को तब हिरासत में लिया, जब लोग हत्या का आरोप लगा उसकी पिटाई […]
जमशेदपुर : टेल्को घड़ी पार्क के पास 3-140 नंबर बंगला के आउट हाउस के आंगन में प्रेम भुइमाली (11) का शव फंदे से झूलता मिला. पिता समीर भुइमाली पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने शनिवार रात पिता को तब हिरासत में लिया, जब लोग हत्या का आरोप लगा उसकी पिटाई कर रहे थे. प्रेम का शव आंगन की दीवार में लगे राॅड में दुपट्टा के सहारे झूल रहा था. बेटे काे देख उसकी मां जनता भुइमाली बेहोश हो गयी.
होश आने पर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे. मां ने अपने ही पति पर बेटे की हत्या का आराेप लगाया है. उसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और टेल्को पुलिस के हवाले कर दिया.
आउट हाउस में दो साल से रह रहा था परिवार : समीर भुइमाली दो साल से आउट हाउस में रह रहा है. वह नीलडीह स्थित दलमा रेस्ट हाउस में काम करता है. बंगला और आउट हाउस में रहने वाले लोगों ने बताया, समीर हमेशा शराब के नशे में रहता है. अक्सर पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था. बच्चे की भी पिटायी करता था.
मालिक ने घर खाली करने को दी थी चेतावनी : कुछ दिन पहले ही उसने बेटे की पिटाई की थी. उसे घर से बाहर निकाल दिया था. इससे नाराज होकर घर मालिक शंकर विश्वास ने फटकार लगायी थी. बंगला खाली करने की चेतावनी दी थी. शंकर विश्वास ने बताया, समीर की हरकतों से तंग आकर उसे घर खाली करने को कहा था. लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे को देख घर से नहीं निकाला.
पिता हिरासत में, हत्या से इनकार
मासूम का शव दीवार के जिस राॅड के सहारे लटक रहा था, उसकी ऊंचाई जमीन से करीब सात फीट है. सीधी दीवार पर बच्चा चढ़ कर फंदा लगायेगा, इसकी आशंका नहीं है. फंदे की गांठ जिस तरीके से बांधी गयी है, कोई बच्चा इसे नहीं बांध सकता. पुलिस हिरासत में समीर ने बेटे की हत्या से इनकार किया है. उसने स्वीकारा कि वह बेटे की पिटायी करता था, उसकी हत्या उसने नहीं की है.