जमशेदपुर/रांची : युवती को परेशान करने वाले युवक की हुई पिटाई
जमशेदपुर/रांची : गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती निवासी युवती को फोन पर लगातार परेशान करने वाले युवक की शनिवार को युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे साइबर थाना के हवाले कर दिया़ पिटाई में जख्मी भोला महतो को साइबर पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. वह रांची बेड़ाढ़ीपा का […]
जमशेदपुर/रांची : गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती निवासी युवती को फोन पर लगातार परेशान करने वाले युवक की शनिवार को युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे साइबर थाना के हवाले कर दिया़
पिटाई में जख्मी भोला महतो को साइबर पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. वह रांची बेड़ाढ़ीपा का रहने वाला है. भोला कई दिनों से नामदा बस्ती की युवती को फोन कर परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत युवती ने साइबर थाने में दर्ज करायी थी. शनिवार की सुबह भोला नामदा बस्ती में घूम रहा था, तभी युवती ने उसे देख लिया और घर वालों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
परिजन उसे पकड़कर भालुबासा में एक अधिवक्ता के घर ले गये. उसके बाद उसे बिष्टुपुर साइबर थाने को सौंप दिया. युवती द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार रांची निवासी भोला महतो ने नामदा बस्ती में किराये पर मकान तलाशने के दौरान युवती का मोबाइल नंबर ले लिया था. इसके बाद से वह लगातार उसे परेशान कर रहा था़
