जमशेदपुर : जिले में मॉब लिचिंग को लेकर सतर्कता, गांवों में हो रही बैठक

जमशेदपुर : सरायकेला के धातकीडीह में पिछले महीने तबरेज अंसारी की भीड़ की पिटाई से मौत के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में सतर्कता बरती जा रही है. इसके बाद मॉब लिचिंग के रोकथाम के लिए उपायुक्त के आदेश पर एडीएम (विधि-व्यवस्था) सुबोध कुमार द्वारा सभी बीडीअो अौर सीअो को गांव-पंचायत स्तर पर बैठक कर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 6:12 AM

जमशेदपुर : सरायकेला के धातकीडीह में पिछले महीने तबरेज अंसारी की भीड़ की पिटाई से मौत के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में सतर्कता बरती जा रही है. इसके बाद मॉब लिचिंग के रोकथाम के लिए उपायुक्त के आदेश पर एडीएम (विधि-व्यवस्था) सुबोध कुमार द्वारा सभी बीडीअो अौर सीअो को गांव-पंचायत स्तर पर बैठक कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही धालभूम एवं घाटशिला के एसडीअो को अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है. गांव-पंचायत स्तर पर होने वाली जागरूकता बैठक की रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
पंचायत-प्रखंड स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करने का निर्देश : एडीएम सुबोध कुमार ने सभी बीडीअो-सीअो को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर के पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं अन्य प्रबुद्ध के साथ मॉब लिचिंग की घटना की रोकथाम के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने तथा घटना के प्रति संवेदनशील रहने के लिए बैठक करेंगे.
इसके लिए आवश्यकता अनुसार अॉडियो-विजुअल माध्यम का प्रयोग, कानूनी प्रावधानों की जानकारी से भी ग्राम-पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाना सुनिश्चित करने तथा इस कार्य में थाना स्तर के पदाधिकारियों का सहयोग लेने को कहा है.
दोनों एसडीअो को अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूकता लाने तथा कार्य का पर्यवेक्षण करने कहा गया है. ग्रामीणों की जागरूकता रिपोर्ट प्रत्येक शनिवार तक भेजने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version