जमशेदपुर : थानों में शिकायत बॉक्स नहीं लगने का है मलाल : प्रभात
जमशेदपुर : जिला के निवर्तमान सिटी एसपी प्रभात कुमार रविवार को छुट्टी मनाकर शहर लौटे. लौटने के बाद वे कुछ घंटे रुकने के बाद रामगढ़ में प्रभार लेने के लिए रवाना हो गये. प्रभात कुमार ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि जमशेदपुर में उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा. इस दौरान बहुत कुछ सीखने और करने का […]
जमशेदपुर : जिला के निवर्तमान सिटी एसपी प्रभात कुमार रविवार को छुट्टी मनाकर शहर लौटे. लौटने के बाद वे कुछ घंटे रुकने के बाद रामगढ़ में प्रभार लेने के लिए रवाना हो गये. प्रभात कुमार ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि जमशेदपुर में उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा.
इस दौरान बहुत कुछ सीखने और करने का मौका मिला. आम लोगों का भी काफी सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि वे चाहते थे कि पीसीआर को स्मार्ट पीसीआर बनायें, लेकिन यह नहीं हो सका. इसके अलावा थाने में आये दिन आवेदन नहीं लेने की शिकायत मिल रही थी. इसके निदान के लिए सभी थाने में शिकायत बॉक्स लगाना था.
इसकी चाबी उनके पास होती और बीच-बीच में थाना जाकर वे शिकायत बॉक्स को खोलकर उसमें डाले गये आवेदन के संबंध में थाना में जांच करते. उनका उद्देश्य था कि थाना से कोई भी असंतुष्ट होकर न लौटे, लेकिन यह नहीं हो सका, जिसका उनकाे मलाल है.