जमशेदपुर : मानगाे गाैड़ बस्ती में कई ने ली भाजपा की सदस्यता
जमशेदपुर : मानगो की गौड़ बस्ती में रविवार काे मंत्री सरयू राय तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की उपस्थिति में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता हासिल की. मंत्री सरयू राय ने पार्टी में शामिल होने वाले सदस्यों का अभिनंदन किया. शामिल होने वालों नवीन गाैड़, हराधन गौड़, सुनील गौड़, शंकर गौड़, […]
जमशेदपुर : मानगो की गौड़ बस्ती में रविवार काे मंत्री सरयू राय तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की उपस्थिति में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता हासिल की. मंत्री सरयू राय ने पार्टी में शामिल होने वाले सदस्यों का अभिनंदन किया.
शामिल होने वालों नवीन गाैड़, हराधन गौड़, सुनील गौड़, शंकर गौड़, तपन प्रधान, विश्वजीत गोप, कृष्णा गोप सहित कई शामिल हैं. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात सरयू राय ने पारसनगर तथा कृष्णानगर क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. कृष्णा नगर रोड नंबर एक में लोगों ने पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की बात कही.
मंत्री ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर समस्या को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर राजेश साव, विकास सिंह, कन्हैया ओझा, संजय सिंह, संतोष चैहान, कामेश्वर सिंह, सुशीला शर्मा, लाला जोशी आदि उपस्थित थे.