जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1139 विद्यार्थी गायब!
जमशेदपुर : जिले के सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास में पढ़ने वाले 1139 विद्यार्थी गायब हो गये हैं. आखिर वे कहां गये, स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं, इसकी जानकारी न तो शिक्षा विभाग के पास है अौर न ही स्कूलों के प्रिंसिपलों के पास. दरअसल, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से इस […]
जमशेदपुर : जिले के सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास में पढ़ने वाले 1139 विद्यार्थी गायब हो गये हैं. आखिर वे कहां गये, स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं, इसकी जानकारी न तो शिक्षा विभाग के पास है अौर न ही स्कूलों के प्रिंसिपलों के पास. दरअसल, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से इस बार 8वीं में बोर्ड परीक्षा ली गयी थी. इसमें 5267 परीक्षार्थी फेल हो गये, लेकिन आरटीइ के नियमों के अनुसार 8वीं क्लास के विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जाना है.
यही कारण है कि उक्त विद्यार्थियों के लिए दोबारा विशेष परीक्षा हुई, जिसमें 4252 ही शामिल हुए, जबकि 1139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का अनुपस्थित रहना जिला शिक्षा विभाग की टेंशन बढ़ा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चे ड्रॉप आउट हो गये हैं, जबकि पिछले महीने ही स्कूल स्तर पर स्कूल चले चलायें अभियान चलाया गया था.
जानकारों के अनुसार 8वीं क्लास के बाद ही अधिकांश बच्चों का ड्रॉप आउट होता है. इसमें छात्राअों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के स्तर से उक्त विद्यार्थियों के बारे में खोजबीन की जा रही है.