मांगों को ले एनआरएचएम की आज पेन डाउन हड़ताल
जमशेदपुर : सात सूत्री मांगों लेकर झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सदस्यों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सोमवार व मंगलवार को सभी कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल करेंगे. जिले में कार्यरत 100 से ज्यादा कर्मी इस हड़ताल में शामिल होंगे. उसके बाद भी अगर सरकार द्वारा इनकी समस्याओं का समाधान […]
जमशेदपुर : सात सूत्री मांगों लेकर झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सदस्यों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सोमवार व मंगलवार को सभी कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल करेंगे. जिले में कार्यरत 100 से ज्यादा कर्मी इस हड़ताल में शामिल होंगे. उसके बाद भी अगर सरकार द्वारा इनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 24 व 25 को दो दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल करेंगे.
इसके पहले दो दिनों तक सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया था. इसकी जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव के तानाशाही रवैये के कारण झारखंड राज्य के एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर रविवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है.
25 जुलाई तक समस्या का समाधान नहीं होने पर उसी दिन संघ की एक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. इसके साथ ही श्रावणी मेला में लगाये गये सभी अनुबंध कर्मी कार्य बहिष्कार भी करेंगे.