जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह निवासी भाजपा नेता अशोक सिंह उर्फ राघव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप था. पुलिस ने अशोक सिंह राघव को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया. अशोक सिंह राघव को 31 मई 2018 को कोर्ट ने फरार घोषित किया था.
Advertisement
फरार भाजपा नेता राघव एक साल बाद गिरफ्तार
जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह निवासी भाजपा नेता अशोक सिंह उर्फ राघव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप था. पुलिस ने अशोक सिंह राघव को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया. अशोक सिंह राघव को 31 मई 2018 को […]
उसके खिलाफ वारंट निर्गत था. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी अशोक सिंह राघव शहर में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था, बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही थी. एसएसपी अनूप बिरथरे ने शिकायत मिलने पर सोनारी थाना प्रभारी को राघव को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.
इसके बाद यह गिरफ्तारी हो सकी. पुलिस के अनुसार अशोक सिंह राघव के खिलाफ वर्ष 2012 में सोनारी थाना में अपराधियों को संरक्षण देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एएसआइ वाणी मिश्रा के बयान पर उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement