छत से गिरकर मजदूर की मौत, हत्या की आशंका

जमशेदपुर : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू खटाल में काम करने वाले विनोद कुमार यादव (26) की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. खटाल मालिक श्याम लाल खुल्लर के अनुसार वह हर दिन की तरह काम करने के बाद रात को खाना खाकर नीचे के कमरे में सोया था. सोमवार की रात 1.30 बजे वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 7:28 AM

जमशेदपुर : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू खटाल में काम करने वाले विनोद कुमार यादव (26) की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. खटाल मालिक श्याम लाल खुल्लर के अनुसार वह हर दिन की तरह काम करने के बाद रात को खाना खाकर नीचे के कमरे में सोया था. सोमवार की रात 1.30 बजे वह छत से गिर गया. इसकी सूचना पड़ोसियों ने उन्हें दी, जिसके बाद विनोद को एमजीएम लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

इधर, अस्पताल पहुंचे विनोद के चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार यादव ने विनोद की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आशंका जाहिर की है. उसका कहना है कि जब रात 1.30 की घटना है, तो परिवार को सुबह में क्यों सूचना दी गयी. साथ ही कहा कि अगर स्थिति गंभीर थी, तो उसे अच्छे अस्पताल न ले जाकर एमजीएम क्यों लाया गया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच अस्पताल में काफी देर तक विवाद होता रहा.
परिवार के लोगों का कहना है कि मंगलवार की सुबह पांच बजे उन्हें सूचना दी गयी कि विनोद की तबीयत खराब है और उसे एमजीएम में एडमिट कराया गया है. अस्पताल आने पर उसे मृत पाया. घटना के संबंध में खटाल मालिक के बदलते बयान से परिवार वालों में आक्रोश था. इधर बागबेड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version