शास्त्रीनगर : 19 के खिलाफ बीपीएलइ केस दर्ज,नोटिस

जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर में प्रस्तावित मरीन ड्राइव की नयी रोड की जद में आने वाले अवैध निर्माण को लेकर 19 लोगों पर बीपीएलइ केस दर्ज किया गया है. सर्वे अौर मापी के बाद जमशेदपुर सीओ कोर्ट ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों से लिखित पक्ष रखने को कहा है. इससे पूर्व कदमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 3:17 AM

जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर में प्रस्तावित मरीन ड्राइव की नयी रोड की जद में आने वाले अवैध निर्माण को लेकर 19 लोगों पर बीपीएलइ केस दर्ज किया गया है. सर्वे अौर मापी के बाद जमशेदपुर सीओ कोर्ट ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों से लिखित पक्ष रखने को कहा है.

इससे पूर्व कदमा शास्त्रीनगर मरीन ड्राइव नयी रोड की जद में आने वाले 27 लोगों के खिलाफ नामजद बीपीएलइ केस दर्ज हुआ था. 19 लोग जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत वार्ड 2 में सरकारी जमीन पर बतौर अवैध दखलकार के रूप में चिह्नित है.

इन पर हुआ बीपीएलइ केस : गंगा देवी, विरेंद्र सिंह, महेंद्र झा, संदीप पांडेय, उषा मिश्रा, अमित सिंह, दीपक सिंह, रामजी प्रसाद, संजीव झा, राम विलास सिंह, भगवान लाल, कमलेश प्रसाद, शंकर सोनी, नागेश्वर प्रसाद सोनी, राजाराम वर्मा पर 2 मामले, पन्नालाल साव, नेपाली सोनी, अजय सोनी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version