दोस्त ने दिया दगा : बंधक बनाया, घर में की डकैती, मारपीट कर नाखून नोचा

कारोबारी की पत्नी से स्कोडा कार, गहने पांच लाख नकद समेत 25 लाख की लूट जमशेदपुर : सोनारी से कपाली के बीच बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. पूरे वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. सोनारी कागलनगर निवासी आदिवासी महिला निशा कोड़ा से जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 3:19 AM

कारोबारी की पत्नी से स्कोडा कार, गहने पांच लाख नकद समेत 25 लाख की लूट

जमशेदपुर : सोनारी से कपाली के बीच बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. पूरे वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. सोनारी कागलनगर निवासी आदिवासी महिला निशा कोड़ा से जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये नकद, करीब 20 लाख रुपये के गहने और स्कोडा कार लूट ली गयी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद सोनारी थाना पहुंंचे सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के समक्ष दिये बयान में महिला ने कपाली निवासी ताजदार अालम के खिलाफ दो नकाबपोश लोगों के साथ मिलकर घटनाको अंजाम देने का आराेप लगाया है. महिला के पति का नाम जगदीश मुंडा है. वह ओड़िशा में ट्रांसपोर्ट और होटल का व्यवसाय करते हैं. महिला अपनी दो बेटियों के साथ सोनारी के सतगुरु अपार्टमेंट में रहती है. एसपी के साथ शहर के कई थानों के इंचार्ज व पुलिस बल की टीम मामले की जांच में जुट गयी है.
जमीन दिलाने के नाम पर ताजदार ने बिष्टुपुर स्थित एक बैंक से निकलवाये पांच लाख रुपये
निशा कोड़ा द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मानगो कपाली निवासी ताजदार आलम नाम के व्यक्ति से करीब डेढ़ वर्ष पहले उसका परिचय हुआ था. धीरे-धीरे वह निशा के घर आने लगा. बुधवार को कपाली में जमीन दिलाने के नाम पर ताजदार आलम ने महिला से बिष्टुपुर स्थित एक बैंक से पांच लाख रुपये निकलवाये.
निशा नकद लेकर अपनी स्कोडा कार में ताजदार के साथ कपाली के लिए रवाना हुई. निशा का आरोप है कि रास्ते में ताजदार ने दो नकाबपोश लोगों को गाड़ी रोककर बैठा लिया. इसके बाद थोड़ी देर में तीनों ने मिलकर महिला को बंधक बना लिया. नकाबपोश लोगों की पहचान उसने नक्सली के रूप में करायी. उनलोगों ने महिला के साथ मारपीट की. खुद को बचाने का प्रयास कर रही महिला के नाखून नोच डाले.
महिला की ओर से पहन रखे पांच लाख के गहने और नकदी अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद महिला से उसके घर की चाबी लेकर ताजदार सोनारी पहुंचा. घर को पहले से ही खाली कराकर उसने वहां रखे करीब 15 लाख के गहने समेट लिये. इसके बाद फिर गाड़ी में सवार होकर अपने दोस्तों के साथ महिला को लेकर कपाली के रास्ते निकल पड़ा.
महिला ने रास्ते में कपाली पुलिस की जीप देखकर गाड़ी से छलांग लगा दी. पुलिस ने पहले गाड़ी से गिरी महिला की आपबीती सुनी. फिर उसे लेकर सोनारी थाने पहुंची. जहां देर रात तक घटनाक्रम के संबंध में पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ करते रहे.

Next Article

Exit mobile version