लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश कई निचले इलाके में घुसा पानी
मौसम विभाग का अनुमान. अगले एक हफ्ते तक हो सकती बारिश, रहेंगे बादल... जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाके में बुधवार को आसमान में उम्मीदों के बादल छाये. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. अासमान पर मानसूनी बादलाें ने अपना असर दिखाया और शहर के कई हिस्सों में हल्का अंधेरा हो गया. बुधवार की […]
मौसम विभाग का अनुमान. अगले एक हफ्ते तक हो सकती बारिश, रहेंगे बादल
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाके में बुधवार को आसमान में उम्मीदों के बादल छाये. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. अासमान पर मानसूनी बादलाें ने अपना असर दिखाया और शहर के कई हिस्सों में हल्का अंधेरा हो गया. बुधवार की शाम हवाएं चलीं. कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. कुछ इलाके में हल्की रिमझिम बारिश हुई. इससे लंबे इंतजार के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली. देर शाम तक सात मिलीमीटर बारिश का आंकड़ा पेश किया. बादल गरजे.
शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. दोपहर तक 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा पारा : मौसम विभाग जमशेदपुर की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में अार्द्रता की मात्रा अधिकतम 90 फीसदी रहा. न्यूनतम 52 प्रतिशत रही. माैसम विभाग की मानें, ताे अगले 24 घंटे तक आसमान में बादल छाये रहेंगे.
अगले सात दिनों तक बारिश होने का अनुमान है. सड़क से लेकर घरों तक में घुसा पानी : बर्मामाइंस स्थित टाटा नगर फाउंड्री में बारिश के बाद जल-जमाव हो गया. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. घरों में रखा सामान बर्बाद हुआ. जन सत्याग्रह के अध्यक्ष मनजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में तेज बारिश के बाद हालात बिगड़ जाते हैं. सड़क से लेकर घरों के अंदर तक पानी का प्रवेश हो जाता है.
