मानगो में 74 पीएम अावास का डीपीआर हुआ स्वीकृत
मानगो में आवास योजना के तहत 712 डीपीआर हो चुके हैं स्वीकृत जमशेदपुर : मानगो नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना (घटक 4) के तहत 74 डीपीआर को फिर से स्वीकृति प्रदान की गयी है. एक से सात अगस्त तक नये स्वीकृत पीएम आवास बनाने के लिए नींव की खुदाई की जायेगी. व्यक्तिगत आवास के […]
मानगो में आवास योजना के तहत 712 डीपीआर हो चुके हैं स्वीकृत
जमशेदपुर : मानगो नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना (घटक 4) के तहत 74 डीपीआर को फिर से स्वीकृति प्रदान की गयी है. एक से सात अगस्त तक नये स्वीकृत पीएम आवास बनाने के लिए नींव की खुदाई की जायेगी.
व्यक्तिगत आवास के तहत स्वीकृत आवेदकों के साथ एकरारनामा किया जा रहा है. पूरी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभुकों को चार किस्त में 2.25 लाख रुपये मिलेगा. पहले किस्त के तौर पर 45 हजार, दूसरे किस्त में 67,500 रुपये, तीसरे किस्त में 45 हजार रुपया और चौथे किस्त में लाभुक को 67, 500 रुपया मिलेगा. मानगो नगर निगम में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 712 डीपीआर स्वीकृत हो चुके है. जबकि 549 आवास बन चुका है.