जमशेदपुर: झाविमो नेता सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश में झाविमो को अगला विधानसभा चुनाव मिल कर लड़ना चाहिए. उनकी व्यक्तिगत राय है कि अगर झाविमो के साथ कांग्रेस और झामुमो का गंठबंधन हो तो प्रदेश में बेहतर सफलता हासिल की जा सकती है. इस संबंध में उन्होंने पार्टी प्रमुख से भी बात की है. गंठबंधन होगा या नहीं इस पर पार्टी सुप्रीमो को निर्णय लेना है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला है. दूसरे दलों में जाने के बारे में डॉ अजय ने कहा कि अभी तक इस बारे में नहीं सोचा है. राजनीतिक क्षेत्र में होने के कारण अलग-अलग दलों के लोगों से मिलना-जुलना होता है.
विभिन्न मुद्दों पर बातें होती ही रहती है. इसका दूसरा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी विभिन्न पार्टियों के कई बड़े नेताओं के साथ बातचीत होती रहती है. जब उनसे यह पूछा गया कि चर्चा है कि वे कर्नाटक से राज्यसभा सांसद बनने जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उसके लिए अभी तीन माह का वक्त है, उसके पहले उनकी जिम्मेदारी है कि गंठबंधन हो जाये.