बाल-बाल बची दुरंतो व जनशताब्दी एक्स
जमशेदपुर: हावड़ा-मुंबई मेन लाइन के डाउन ट्रैक पर आदित्यपुर स्टेशन के समीप करीब 8 इंच का दरार पाया गया. हावड़ा की ओर जा रही मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. लाइन में दरार पर सबसे पहले आदित्यपुर यार्ड इंचार्ज पीपी सिंह की नजर पड़ी. इसके बाद आरआरआइ आदित्यपुर, टाटानगर व […]
जमशेदपुर: हावड़ा-मुंबई मेन लाइन के डाउन ट्रैक पर आदित्यपुर स्टेशन के समीप करीब 8 इंच का दरार पाया गया. हावड़ा की ओर जा रही मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. लाइन में दरार पर सबसे पहले आदित्यपुर यार्ड इंचार्ज पीपी सिंह की नजर पड़ी. इसके बाद आरआरआइ आदित्यपुर, टाटानगर व चक्रधरपुर कंट्रोल रूम में सूचित किया गया. इस कारण दुरंतो, जनशताब्दी व नीलांचल एक्सप्रेस को करीब एक घंटे से अधिक तक रोक कर रखा गया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर एआरएम विनीत कुमार गुप्ता, चीफ पीडब्ल्यूआइ श्री माहापात्र, चीफ यार्ड मैनेजर डी चंदा, डीटीआइ राजा पंकज आदि आदित्यपुर पहुंचे. यहां लाइन में दरार देखने के बाद तीन नंबर लाइन से दुरंतो, जनशताब्दी और नीलांचल एक्सप्रेस की मूवमेंट करायी गयी. सामान्य तौर पर तीन नंबर से यात्री ट्रेन की मूवमेंट नहीं होती है. शाम छह बजे के बाद दरार को ठीक किया गया. इसके बाद मेन ट्रैक से ट्रेनों की मूवमेंट सामान्य हुई.
आदित्यपुर स्टेशन के समीप डाउन लाइन में दरार की सूचना मिलने के बाद ऑपरेटिंग विभाग की सूझबूझ से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. वहीं अन्य लाइन से ट्रेनों की सुरक्षित मूवमेंट करायी गयी.
विनीत गुप्ता, एआरएम, टाटानगर.