बिजली गुल होने से पांच अॉपरेशन और आधा दर्जन लोगों का नहीं हुआ प्लास्टर
एमजीएम अस्पताल. तार शॉर्ट करने से सर्जरी व आर्थो ओटी में अायी समस्या हर महीने हो रही है इस तरह की समस्या, नहींहो रहा है निदान जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में लगातार पानी व बिजली की समस्या बनी हुई है. इसका खामियाजा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. कभी बर्न यूनिट, तो […]
एमजीएम अस्पताल. तार शॉर्ट करने से सर्जरी व आर्थो ओटी में अायी समस्या
हर महीने हो रही है इस तरह की समस्या, नहींहो रहा है निदान
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में लगातार पानी व बिजली की समस्या बनी हुई है. इसका खामियाजा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. कभी बर्न यूनिट, तो कभी ब्लड बैंक, तो कभी इमरजेंसी में बिजली नहीं रहती है. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. रविवार की रात पानी गिरने के कारण बिजली का मेन तार शॉर्ट कर गया. इससे अस्पताल के सर्जरी, आर्थो, इएनटी व आइ के ओटी की बिजली कट गयी. इसके कारण सोमवार को सर्जरी व आर्थो ओटी में होने वाले चार ऑपरेशन टल गये.
इसमें दो आर्थो व दो सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थे. इसके साथ ही आधा दर्जन लोगों को प्लास्टर भी नहीं हो सका. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए अस्पताल के बिजली मिस्त्री द्वारा दोपहर दो बजे बिजली का तार बनाया गया, उसके बाद बिजली बहाल हो सकी. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल में बिजली व पानी की बहुत समस्या है. इस कारण काम करने में काफी परेशानी होती है. लगभग हर माह एक न एक दिन ऑपरेशन को टालना पड़ता है.
बिरसानगर में दिन भर गुल रही बिजली. छोटा गोविंदपुर सब स्टेशन अंतर्गत बागुननगर, बिरसानगर जोन नंबर 1,2,5 और रमनी काली मंदिर के पास के इलाकों में सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली गुल रही. इस दौरान शटडाउन लेकर वोल्टॉस एजेंसी मरम्मत कार्य करा रही थी. दिन भर बिजली गुल होने के कारण लोग परेशान रहे. हालांकि बारिश होने से कुछ राहत मिली. बिजली नहीं होने के कारण व्यवसायियों को परेशानी हुई.
बिजली जीएम को बतायी कर्मियों की समस्या. झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ के महामंत्री दिनेश कुमार ने सोमवार को महाप्रबंधक अरविंद कुमार से मिलकर बिजली कर्मियों की मांगों को रखा. दिनेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए महाप्रबंधक ने नौ अगस्त को त्रिपक्षीय बैठक बुलायी है. इसमें इस क्षेत्र में काम करने वाले तीन ठेकेदार, मानव दिवस कर्मी संघ के प्रतिनिधि और प्रबंधन के लोग शामिल होंगे. बैठक में मानव दिवसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने, प्रत्येक माह वेतन में कटौती को एरियर के रूप में देने, पीएफ, इएसआइ, ग्रेच्युटी, बोनस आदि पर चर्चा की जायेगी.