दुकान से 60 हजार की चोरी, माल बरामद
जमशेदपुर : घाघीडीह भाजपा मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र साव उर्फ बिट्टू के लाइट एंड साउंड दुकान का ताला तोड़ कर करीब 60 हजार रुपये के सामान की चोरी हो गयी. छानबीन में हरहरगुट्टु के एस शर्मा को पकड़ा गया. पिटाई करने के बाद उसने चोरी करने की बात स्वीकार की. उसके बाद बिट्टू […]
जमशेदपुर : घाघीडीह भाजपा मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र साव उर्फ बिट्टू के लाइट एंड साउंड दुकान का ताला तोड़ कर करीब 60 हजार रुपये के सामान की चोरी हो गयी. छानबीन में हरहरगुट्टु के एस शर्मा को पकड़ा गया. पिटाई करने के बाद उसने चोरी करने की बात स्वीकार की. उसके बाद बिट्टू उसे बागबेड़ा थाना लेकर गये जहां एस शर्मा की निशानदेही पर छापामारी कर चोरी हुई गये सामान को पुलिस ने बरामद किया है.
इस संबंध में बिट्टू साह ने बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना रविवार रात की है. बिट्टु ने बताया कि बागबेड़ा में उनकी विनोद साउंड एंड लाइट की दुकान है. हर दिन उसका छोटा भाई दुकान में ही रात को सोता था. लेकिन रविवार को सभी लोग मुर्गा महादेव पूजा करने गये थे. जिसके बारे में आरोपी एस शर्मा को जानकारी थी. उसने बिट्टू से मुर्गा महादेव जाने के बारे में पूरी जानकारी भी ली थी. सोमवार को जब मकान मालिक ने चोरी के संबंध में जानकारी दी.