जमशेदपुर : जुबिली पार्क घुमाने के बहाने दो छात्राओं से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दोनों लड़कियां मानगो के एक स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा हैं. घटना मंगलवार सुबह की है. स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी शोयब और शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें इकरा कॉलोनी के एलिना टावर के एक फ्लैट से पकड़ा गया.
दोनों आरोपी आजादनगर रोड नंबर नौ के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. इनके खिलाफ छात्रा के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि छात्राओं को युवकों के साथ एलिना टावर के फ्लैट में जाता देख लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस सूचना दी. फ्लैट को लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. पुलिस आयी तो दरवाजा खोली और लड़कियों बरामद किया.
जब दोनों छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचीं, तो प्रबंधन ने अभिभावकों को दी सूचना. दूसरी ओर छात्राओं के स्कूल नहीं आने पर इसकी जानकारी उनके परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने दी, तो उनके परिजन स्कूल पहुंच गये. वे स्कूल में ही थे कि वहां पुलिस ने पहुंच कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने इनमें से एक छात्रा की मां के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया है. युवकों ने पूछताछ में बताया कि उनके ही एक दोस्त ने खाली फ्लैट की चाबी दी थी. पुलिस उन दोनों युवकों की तलाश कर रही है.