सतना कलेक्टर के नाम पर ठगी कर रहा सोनारी का युवक
जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के सतना के कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के नाम पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मैसेंजर के जरिये लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी करने वाले की पहचान सोनारी दोमुहानी निर्मल नगरके प्रणतिका अपार्टमेंट के पुष्कर आर्या के तौर पर हुई है. सतना पुलिस ने कलेक्टर की […]
जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के सतना के कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के नाम पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मैसेंजर के जरिये लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी करने वाले की पहचान सोनारी दोमुहानी निर्मल नगरके प्रणतिका अपार्टमेंट के पुष्कर आर्या के तौर पर हुई है. सतना पुलिस ने कलेक्टर की शिकायत पर आइटी एक्ट के तहत पुष्कर आर्या के खिलाफ मामला दर्ज कर जमशेदपुर एसएसपी को सूचना दी है.
सतना पुलिस से जानकारी मिलते ही जमशेदपुर एसएसपी के आदेश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि प्रणतिका अपार्टमेंट का फ्लैट दो माह पूर्व ही आरोपी खाली कर चुका है.
सुबह छह बजे कलेक्टर को चला ठगी का पता. बुधवार की सुबह छह बजे एक अधिकारी ने कलेक्टर को सोशल मीडिया का स्क्रीन शाॅर्ट भेजा. इसके बाद कलेक्टर ने इसकी जानकारी एएसपी गौतम सोलंकी को दी. सुबह सात बजे एएसपी कलेक्टर के बंगले पर पहुंंचे. फिर साइबर सेल की मदद से खोजबीन शुरू की, तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.
20 हजार रुपये की ठगी. जांच में पता चला कि कलेक्टर की फेक आइडी की मदद से पुष्कर आर्या हाइकोर्ट के एक वकील से 20 हजार रुपये की ठगी कर चुका है. जांच में पता चला कि वह पैसे की निकासी नहीं कर पाया है. हालांकि मैसेंजर के माध्यम से आगे भी पैसे वसूली की तैयारी में वह जुटा था, लेकिन मैसेज के अधिकारी तक पहुंच जाने से लोग ठगी का शिकार होने से बच गये.
कलेक्टर ने लोगों काे किया आगाह. कलेक्टर ने ठगी से लोगों को बचाने के लिए अपने फेसबुक पेज पर ठगी से जुड़े मैसेज का स्क्रीन शॉर्ट शेयर कर लोगों को आगाह किया कि वो ऐसे किसी भी मैसेज पर ध्यान न दें और ठग के जाल में फंसकर पैसे ट्रांसफर करने की गलती न करें.
आरोपी की पहचान सोनारी दोमुहानी निर्मल नगर के प्रणतिका अपार्टमेंट के पुष्कर आर्या के तौर पर हुई
जमशेदपुर के एसएसपी को पूरी जानकारी से अवगत करा दिया गया है. आरोपी के पकड़े जाने पर मामले का खुलासा होगा. आरोपी फर्जी आइडी बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था.
डॉ सत्येंद्र सिंह, कलेक्टर, सतना, मध्य प्रदेश
