बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि, रेल एसपी ने एसएसपी से मांगा आपराधिक रिकॉर्ड
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से उठाकर ले जाने के बाद तीन साल की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से ज्यादती की पुष्टि हुई है. बच्ची की शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. इधर, रेल पुलिस ने अपहरण की दर्ज प्राथमिकी […]
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से उठाकर ले जाने के बाद तीन साल की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से ज्यादती की पुष्टि हुई है. बच्ची की शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. इधर, रेल पुलिस ने अपहरण की दर्ज प्राथमिकी में अब दुष्कर्म (पोक्सो एक्ट) अौर हत्या की धाराएं भी जोड़ी है.
इसके बाद केस का अनुसंधान पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण शर्मा को बनाया गया है. पहले केस का आइओ एएसआइ बुधराम महतो थे.
रेलवे स्टेशन से 25 जुलाई की देर रात बच्ची को उठा कर ले जाने के बाद उससे दुष्कर्म किया गया और फिर गला काटकर हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया था. 31 जुलाई को बिना सिर के बच्ची का शव परिजनों ने साकची कब्रिस्तान में दफना दिया है.
रेल एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने केस में मुख्य आरोपी सह टेल्को रामाधीन बगान के रिंकू साहू, साकची काशीडीह के कैलाश कुमार का आपराधिक रिकाॅर्ड उपलब्ध कराने का अनुरोध जमशेदपुर के एसएसपी से किया है. वहीं, रेल पुलिस साक्ष्य जुटाने के लिए जेल भेजे गये रिंकू साहू, कैलाश कुमार को रिमांड पर लेेने की तैयारी कर रही है.
साक्ष्य जुटाने के लिए रिंकू साहू, कैलाश कुमार को रिमांड पर लेगी रेल पुलिस
25 जुलाई की देर रात बच्ची को उठा कर ले जाने के बाद उससे दुष्कर्म किया गया था
रेल एसपी से मिले परिजन, पांच लाख मिलेगा मुआवजा
पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी के बाद दस फीसदी व चार्जशीट के बाद 90 फीसदी मुआवजा का है प्रावधान
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन से बच्ची का अपहरण व दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बच्ची की मां को मुआवजा मिलेगा. रेल एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने उनसे मिलने आये पीड़ित के परिजनों को यह आश्वासन दिया.
उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को प्राथमिकी के बाद दस फीसदी देने का प्रावधान है. जबकि 90 फीसदी मुआवजा राशि केस में चार्जशीट दाखिल करने के बाद दी जायेगी.
रेल एसपी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों को पुलिस कड़ी सजा दिलायेगी.