पिकअप वैन चालक की पिटाई कर रहे युवकों को बिरसानगर थानेदार ने पकड़ा, गोलमुरी ने छोड़ा
जमशेदपुर : गोलमुरी संत जोसफ चर्च के सामने शुक्रवार की शाम चार बजे पिकअप वैन के चालक की बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने पिटाई कर दी. रास्ते से गुजर रहे बिरसानगर थाना प्रभारी भूषण कुमार ने युवकों को पकड़ा. उन्होंने गोलमुरी प्रभारी रणविजय सिंह को घटना की जानकारी दी. मौके पर रणविजय सिंह भी […]
जमशेदपुर : गोलमुरी संत जोसफ चर्च के सामने शुक्रवार की शाम चार बजे पिकअप वैन के चालक की बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने पिटाई कर दी. रास्ते से गुजर रहे बिरसानगर थाना प्रभारी भूषण कुमार ने युवकों को पकड़ा. उन्होंने गोलमुरी प्रभारी रणविजय सिंह को घटना की जानकारी दी.
मौके पर रणविजय सिंह भी पहुंच गये. पिकअप वैन चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी से बाइक चालक को हल्का धक्का लग गया. इसके बाद युवक उसे पीटने लगे. युवकों को पुलिस पदाधिकारी ने झाड़ लगायी और कहा कि उसे थाने में शिकायत करनी चाहिए थी. चालक को खुद पीटने की क्या जरूरत थी.
दो युवकों को पीसीआर वैन से गोलमुरी थाना ले जाया गया. थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी. पिकअप वैन को एक आयकर पदाधिकारी निजी काम से किराये पर ले जा रहे थे. घटना के दौरान वे भी वहां मौजूद थे. वे पिकअप वैन के पीछे ही चल रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया.