जमशेदपुर : साकची के कपड़ा कारोबारी के घर लूट मामले में गिरफ्तार चंदन साव ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि 22 जुलाई को कारोबारी के घर लूटपाट की योजना बनायी थी. योजना के अनुसार वह टेंपो से रंजीत के साथ साकची पहुंचा. टेंपो से उतरने के बाद पैदल ही कारोबारी के घर गये.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
टेंपो से लूटने पहुंचे, स्कूटी से भागे
Advertisement
जमशेदपुर : साकची के कपड़ा कारोबारी के घर लूट मामले में गिरफ्तार चंदन साव ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि 22 जुलाई को कारोबारी के घर लूटपाट की योजना बनायी थी. योजना के अनुसार वह टेंपो से रंजीत के साथ साकची पहुंचा. टेंपो से उतरने के बाद पैदल ही कारोबारी के घर गये. […]

ऑडियो सुनें
वहां बगल के निर्माणाधीन मकान के सहारे कारोबारी के सीढ़ी की ग्रिल को काटकर भीतर घुसा. अंदर गार्ड सोया था. दोनों ने मिलकर गार्ड के हाथ-पैर बांध कर उसे किचेन में ले गये. इस दौरान रंजीत के हाथ में खिलौने वाली पिस्तौल थी. चूंकि रंजीत को कारोबारी पहचानते थे, इसलिए हम लोगों ने चेहरा ढंक रखा था.
हम परिवार के जगने का इंतजार कर रहे थे. सुबह में कारोबारी की पत्नी जागी तो उसे पकड़ा, लेकिन वह चिल्लाने लगी, तो हम स्कूटी लेकर भाग गये. कारोबारी के घर से स्कूटी लेकर भागने के दौरान मानगो व एनएच के रास्ते बिरसानगर के रास्ते टेल्को पहुंचे.
टेल्को में स्कूटी का तेल खत्म हो गया, तो उसे वहीं छोड़ दिया. दूसरे दिन रंजीत जाकर स्कूटी घर ले आया. चंदन साव के अनुसार तीन चार माह पूर्व उन लोगों ने सोनारी ईस्ट लेआउट ए ब्लाक में स्मार्ट शॉपी दुकान में लूटपाट की थी.
इस वारदात में उसके साथ छोटू कुमार निषाद, रंजीत कुमार और जितेन्द्र शर्मा शामिल थे. मैं अपनी टेंपो लेकर गया था. इस दौरान दुकान से लूटा गया लैपटॉप छोटू कुमार निषाद के पास है. पुलिस ने छोटू को भी पकड़ लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement