जमशेदपुर : पांच शहरों में बनेंगे तीन सौ फास्ट चार्जिंग स्टेशन
जमशेदपुर : टाटा पावर और टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2020 के अंत तक प्रमुख पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में 300 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है. दोनों ही कंपनियों ने शुक्रवार को पुणे में अपने पहले सात चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया, ताकि शहर […]
जमशेदपुर : टाटा पावर और टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2020 के अंत तक प्रमुख पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में 300 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है. दोनों ही कंपनियों ने शुक्रवार को पुणे में अपने पहले सात चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया, ताकि शहर में ई-मोबिलिटी ड्राइव को सक्षम बनाया जा सके.
अगले दो महीनों में अन्य चार शहरों में 45 और चार्जर्स का उद्घाटन किया जायेगा. इन चार्जर्स को टाटा मोटर्स डीलरशिप टाटा ग्रुप के कुछ रिटेल आउटलेट्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जायेगा. टाटा पावर के एमडी और सीइओ प्रवीर सिन्हा ने कहा हम ग्रीन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराने की सरकार की आकांक्षा और भारत की कार्बन उपस्थिति को कम करने के टाटा ग्रुप के विजन के अनुरूप भारत को इवी के लिए तैयार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
टाटा मोटर्स के सीइओ और एमडी गुंटर बुचेक ने कहा कि यह साझेदारी हमारे ग्राहकों को दिमागी सुकून एवं संपूर्ण इकोसिस्टम सॉल्यूशन्स की पेशकश करने के लिए हमारे सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.