सुबह घर के सामने लगे ”जय श्रीराम” के नारे बेसरा का बदला सुर, कहा – श्रीराम आदरणीय
जमशेदपुर : झापीपा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा को फेसबुक पर पोस्ट करना भारी पड़ रहा है. पोस्ट के वायरल होते ही शनिवार की सुबह उनके घर दर्जनों लोग पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शाम में महाआरती की घोषणा की. इससे घबराये सूर्य सिंह बेसरा दोपहर में जान […]
जमशेदपुर : झापीपा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा को फेसबुक पर पोस्ट करना भारी पड़ रहा है. पोस्ट के वायरल होते ही शनिवार की सुबह उनके घर दर्जनों लोग पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शाम में महाआरती की घोषणा की. इससे घबराये सूर्य सिंह बेसरा दोपहर में जान माल की सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी सिटी सुभाष चंद्र जाट को लिखित शिकायत सौंपी. हालांकि सुबह से उनके घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.
वहीं, दूसरी ओर हंगामा होने के बाद पोस्ट को लेकर उनके सुर बदल गये हैं. उन्हाेंने कहा कि मर्यादा पुरुषाेत्तम राम आदरणीय हैं तथा सभी धर्माें के प्रति उनका समान आदर है. कहा कि फेसबुक पर उन्हाेंने अपने मन की भावना काे क्या व्यक्त किया, लाेग उनकी जान के दुश्मन बन बैठे. तरह-तरह की गालियां व अश्लील फब्तियां उनके फेसबुक पेज पर लिखी जा रही हैं. साथ ही लोग फाेन करके तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं.
उन्हाेंने झारखंड के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया, उन्हें ही बाहरी की संज्ञा प्रदान की जा रही है. कहा कि उन्हें इसमें साजिश की बू नजर आ रही है. भाजपा-आरएसएस के लाेगाें ने उनकी मॉब लिंचिंग का प्लान तैयार कर लिया है, जिस पर सिर्फ अमल किया जाना बाकी है. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी झारखंडी भाई-भाई हैं.
उनका विराेध उन बाहरी असामाजिक तत्वाें से है, जाे धर्म के नाम पर डर का माहाैल पैदा कर झारखंड में सांप्रदायिक साैहार्द बिगाड़ रहे हैं और वैमनस्यता पैदा कर धर्म के नाम पर डर पैदा कर रहे हैं, उन्हें वे झारखंड से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं. झारखंड का निर्माण सभी धर्माें व जातियाें के लिए किया गया है. यहां धार्मिक कट्टरता का काेई स्थान नहीं है.
