जमशेदपुर : सिदगोड़ा टाउन हॉल के समीप से जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने रविवार को अतिक्रमण हटाया. मेन रोड पर भाजपा नेता समेत तीन दुकानों को छोड़कर दस खटाल और चार झोपड़ियों को तोड़ दिया गया. 30 साल से यहां खटाल का संचालन हो रहा था. अतिक्रमण हटाने से पूर्व पशुओं को वहां से हटाने का समय दिया था.
अभियान रविवार की सुबह ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चला. जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती की प्रतिनियुक्ति बतौर दंडाधिकारी की गयी थी. अभियान को लेकर एक कंपनी पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.
भाजपा नेता की दुकान छोड़कर खटाल व झोपड़ी तोड़ने के सवाल पर दंडाधिकारी रवि भारती ने बताया कि उन्हें खटाल तोड़ने का ही आदेश मिला था, इसलिए कार्रवाई समिति दायरे में की गयी.
