महाराजा प्रमाणिक का करीबी लखन समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां पुलिस ने जिले के तीन नक्सली कांडों में शामिल तीन हार्डकोर नक्सलियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली कुकड़ू हाट में पांच जवानों की हत्या, हुड़ूंगदा व रायसिंदरी की घटनाओं में शामिल थे. पकड़े गये नक्सलियों में बुड़ायकोचा (तमाड़) का जोसेफ पूर्ति उर्फ टिपू, डिमनिया (तमाड़) का एनम हेस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 8:22 AM

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां पुलिस ने जिले के तीन नक्सली कांडों में शामिल तीन हार्डकोर नक्सलियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली कुकड़ू हाट में पांच जवानों की हत्या, हुड़ूंगदा व रायसिंदरी की घटनाओं में शामिल थे.

पकड़े गये नक्सलियों में बुड़ायकोचा (तमाड़) का जोसेफ पूर्ति उर्फ टिपू, डिमनिया (तमाड़) का एनम हेस्सा पूर्ति व चेतनपुर (खरसावां) का महाराजा प्रमाणिक का करीबी लखन सरदार शामिल है. इनके पास से दो मोबाइल मिले हैं. यह जानकारी एसपी कार्तिक एस ने रविवार को दी. उन्होंने बताया, गिरफ्तार नक्सलियों ने तीनों घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है.
नक्सलियों ने बताया कि हुड़ूगदा व कुकड़ू की घटना में पुलिस की गोली से एक-एक नक्सली घायल हुए थे, बाद में उनकी मौत हो गयी थी. लखन सरदार अनल उर्फ रमेश व महाराजा प्रमाणिक का काफी करीबी है. वह उनके दस्ते का हार्डकोर सदस्य है. उसने हुड़ूंगदा घटना की रेकी की थी. वह कुकड़ू हाट में पुलिस की हत्या की योजना बनाने में भी शामिल था.
जोसेफ पूर्ति ने उपलब्ध कराया था आइइडी का केन, वायर व बारूद
लखन सरदार कुकड़ू कांड में पुलिस पर नजर रखने के लिए विजयगिरि कैंप के पास था तैनात
कुकड़ू की घटना में शामिल 21 नक्सलियों में आठ जा चुके हैं जेल
एनम के साथ काम करता था जोसेफ
गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली जोसेफ पूर्ति भी महाराजा प्रमाणिक का करीबी है. जोसेफ अपने साथी एनम हेस्सा पूर्ति के साथ मिलकर काम करता था. वह दस्ते के सदस्यों के लिए कपड़ा, जूता, खाने के सामान, मोबाइल, सिम व आइइडी बनाने में प्रयुक्त स्टील केन, वायर व बारूद उपलब्ध कराता था.
उसने हुड़ूंगदा की घटना के लिए आइइडी का वायर गम्हरिया से, केन रांची से और बारूद खूंटी से खरीदा था. वह तीनों घटनाओं में शामिल था. कुकड़ू में वह विजयगिरि कैम्प के पास तैनात था. एनम हेस्सा पूर्ती नागासोरेन (ईचागढ़) में तैनात था. कुकड़ू हाट की घटना में शामिल 21 नक्सलियों में आठ जेल जा चुके हैं.
रमेश उर्फ अनल व महाराजा प्रमाणिक दस्ता के अन्य सदस्य, हार्डकोर नक्सलियों के अलावा अन्य सक्रिय समर्थकों पर नजर रखी जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई चल रही है.
कार्तिक एस, एसपी, सरायकेला-खरसावां
डीआइजी बोले-नक्सलियों के खत्म होने तक चलेगा अभियान
जमशेदपुर. कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि नक्सली अनल उर्फ रमेश और महाराजा प्रमाणिक दस्ता ने कुकड़ू और हुड़ूंगदा में पुलिस पर हमला किया. नक्सलियों ने इन दोनों वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी. अब तक दस्ता के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. स्पेशल टीम काम कर रही है. सरायकेला में नक्सल खत्म होने तक यह अभियान चलता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version