जमशेदपुर : कलेक्टर के नाम पर ठगी करनेवाला गिरफ्तार

जमशेदपुर : मध्यप्रदेश की सतना से आयी पुलिस टीम ने साइबर पुलिस की मदद से शनिवार रात सोनारी निवासी पुष्कर आर्या को गिरफ्तार कर लिया. पुष्कर पर सतना के कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह का फर्जी फेसबुक आइडी बना कर लोगों को ठगने का आरोप है. पुष्कर ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:43 AM

जमशेदपुर : मध्यप्रदेश की सतना से आयी पुलिस टीम ने साइबर पुलिस की मदद से शनिवार रात सोनारी निवासी पुष्कर आर्या को गिरफ्तार कर लिया. पुष्कर पर सतना के कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह का फर्जी फेसबुक आइडी बना कर लोगों को ठगने का आरोप है. पुष्कर ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने इस कार्य में एक अन्य साथी के भी शामिल होने की बात बतायी है. पुष्कर मैसेजर के जरिये लोगों से पैसे ठगी कर रहा था. उसने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये वसूल लिये है. इससे पूर्व साइबर चोर पूर्व में जयपुर के कलेक्टर जगरूप सिंह यादव का फेक आइडी बना कर ठगी को अंजाम दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version