इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव रसिका चौधरी ने किया दौरा, कहा
जमशेदपुर व आदित्यपुर क्षेत्र को स्टील कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा
जमशेदपुर :स्टील उत्पादों से संबंधित छोटे-छोटे उद्योगों के विकास का प्रयास मंत्रालय कर रहा है. इसके लिए स्टील कलस्टर का निर्माण होगा. जमशेदपुर व आदित्यपुर क्षेत्र को स्टील कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा. इसकी संभावना को मूर्त रूप देने के लिए इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव रसिका चौबे ने मंत्रालय के निदेशक डॉ रोहित यादव के साथ क्षेत्र का दौरा किया.
अपर सचिव रसिका चौबे ने कहा कि इस्पात मंत्रालय औद्योगिक क्षेत्र में आयी मंदी से अवगत है. रेलवे व ऊर्जा मंत्रालय के साथ संयुक्त प्रयास कर मंदी से उबरने की पहल मंत्रालय करेगा. श्रीमती चौबे ने टाटा स्टील व सेंटर फॉर एक्सीलेंस का दौरा करने के बाद आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इस्पात से संबंधित उद्योग टीजीएस, सुदिशा फाउंड्री प्रालि, न्यू इंजीनियरिंग व ऑटो टेक के बाद ऑटो कलस्टर का भी भ्रमण किया.
इन स्थानों पर उन्होंने कंपनी के उत्पादों, कच्चे माल की आपूर्ति, तैयार माल व उसका बाजार तथा उत्पादन की प्रक्रिया तथा कंपनी की समस्याओं को नोट किया. इस दौरान उनके साथ जियाडा की क्षेत्रीय उप निदेशक रंजना मिश्रा उपस्थित थी. सुदिशा में श्रीमती चौबे ने उद्यमियों के साथ बैठक कर उनके उद्योगों के बारे में जानकारी हासिल की. इस अवसर पर एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, उपाध्यक्ष संजय सिंह, राजीव रंजन, संतोष खेतान आदि उपस्थित थे.