16 अगस्त से 57 लाख परिवाराें के 2.75 कराेड़ लाेगाें का मुफ्त में गाेल्डन कार्ड बनेगा : सीएम
आयुष्मान भारत के तहत टीएमएच का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया उद्घाटन जमशेदपुर :मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गाेलमुरी स्थित टीएमएच अस्पताल आयुष्मान भारत केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में 40 दिनाें में 2.75 कराेड़ लाेगाें का मुफ्त में आयुष्मान गाेल्डन कार्ड बनेगा. इस याेजना से झारखंड के 57 लाख परिवाराें काे लाभ […]
आयुष्मान भारत के तहत टीएमएच का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर :मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गाेलमुरी स्थित टीएमएच अस्पताल आयुष्मान भारत केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में 40 दिनाें में 2.75 कराेड़ लाेगाें का मुफ्त में आयुष्मान गाेल्डन कार्ड बनेगा. इस याेजना से झारखंड के 57 लाख परिवाराें काे लाभ मिलेगा. गाेल्डन कार्ड धारियाें काे पांच-पांच लाख का मेडिकल कवर दिया जायेगा.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत गाेलमुरी में मुख्यमंत्री ने झारखंड आैर देश के पहले आयुष्मान भारत केंद्र का मंगलवार काे उद्घाटन किया. सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत (16 अगस्त) से 23 सितंबर तक सभी प्रज्ञा केंद्राें में आयुष्मान गाेल्डन कार्ड बनाये जायेंगे.
प्रज्ञा केद्राें काे 30 रुपये का भुगतान राज्य सरकार करेगी. राज्य में अब तक 219 सरकारी आैर 429 निजी अस्पतालाें में आयुष्मान भारत याेजना के तहत मेडिकल सेवा का लाभ जरुरतमंदाें काे मिल रहा है. 32 लाख गाेल्डन आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. 10 माह में आयुष्मान याेजना के तहत 2.19 लाख मरीजाें के इलाज पर 215 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
सीएम ने कहा कि राज्य की सभी पंचायताें में चार हजार फुटबॉल मैदान बनाये जायेंगे. इसके लिए सरकार 15-15 लाख रुपये प्रदान करेगी. जिला के 245 कमल क्लब काे मुख्यमंत्री ने एक कराेड़ रुपये की सहायता राशि सामाजिक दायित्वाें के निर्वाह के लिए प्रदान की.
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के गोलमुरी में नवनिर्मित 30 बेड वाला टीएमएच अस्पताल पूरी तरह से आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने वाले पहला निजी क्षेत्र का अस्पताल बन गया है, यहां इलाज करा रहे मरीजों का कुशल क्षेम जाना और मरीज को पंजीयन कार्ड देकर यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली. इस अवसर पर विधायक कुणाल षाड़ंगी, मेनका सरदार, लक्ष्मण टुडू, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, टीएमएच के महाप्रबंधक डॉ राजन चाैधरी आदि मौजूद थे.
आयुष्मान भारत गरीब की सेवा में बड़ा कदम : राजेश शुक्ल. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका लाभ करीब 50 करोड़ लोगों को मिलने वाला है.
एक सर्वेक्षण के मुताबिक वर्ष 2011-12 में महंगे इलाज की वजह से 5.5 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा के नीचे चले गये. इनमें से 3.8 करोड़ लोग सिर्फ दवा पर होने वाले खर्च की वजह से गरीबी रेखा के नीचे गये.