जमशेदपुर अक्षेस में सर्वे आइडी के लिए उमड़ी भीड़, आपस में उलझीं महिलाएं

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित उम्मीदवार पहुंचे जेएनएसी... जमशेदपुर :जमशेदपुर अक्षेस में गुरुवार को बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सर्वे आइडी लेने के लिए कतार में लगी महिलाएं आपस में उलझ गयीं. महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए जेएनएसी के अधिकारियों को कड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 6:13 AM

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित उम्मीदवार पहुंचे जेएनएसी

जमशेदपुर :जमशेदपुर अक्षेस में गुरुवार को बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सर्वे आइडी लेने के लिए कतार में लगी महिलाएं आपस में उलझ गयीं. महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए जेएनएसी के अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करना पड़ा. दिन भर हंगामा के बीच जेएनएसी में दस्तावेज की जांच के बाद आवेदक को सर्वे आइडी प्रदान किया गया.

सुबह आठ बजे से ही जुटने लगे थे लोग : जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में गुरुवार की सुबह आठ बजे से ही आवेदक जुटने लगे थे. 10 बजे आवेदकों को टोकन प्रदान किया गया. इसके बाद टोकन नंबर के अनुसार चार काउंटर पर ऑनलाइन जांच कर आवेदकों को एक-एक कर सर्वे आइडी दिया गया.

बैंक में चालान के साथ जमा होंगे दस्तावेज : जेएनएसी से सर्वे आइडी मिलने के बाद अब आवेदकों को अंग्रेजी अक्षर के अनुसार तय संबंधित बैंक में 200 रुपये के चालान के साथ कागजात जमा करना होगा. चालान जमा करने के लिए आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. जमा आवेदन का लॉटरी होगा, जिसकी तिथि अभी तय नहीं की गयी है.