शहर में 87 उज्ज्वला दीदी होंगी व पांच मोहल्ला क्लिनिक खुलेंगे
उपायुक्त ने 16 अगस्त तक शुरू करने का दिया निर्देश जमशेदपुर :मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देशानुसार शहर में उज्ज्वला दीदी अौर मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने की योजना शुरू कर दी गयी है. मानगो में वार्ड वार 36, जेएनएसी में 37, अौर जुगसलाई में 14 उज्ज्वला दीदी रहेंगी तथा मानगो में एक, जेएनएसपी में तीन (पूर्वी […]
उपायुक्त ने 16 अगस्त तक शुरू करने का दिया निर्देश
जमशेदपुर :मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देशानुसार शहर में उज्ज्वला दीदी अौर मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने की योजना शुरू कर दी गयी है. मानगो में वार्ड वार 36, जेएनएसी में 37, अौर जुगसलाई में 14 उज्ज्वला दीदी रहेंगी तथा मानगो में एक, जेएनएसपी में तीन (पूर्वी व पश्चिम विधान सभा में दो-दो) अौर जुगसलाई में एक मोहल्ला क्लिनिक रहेंगे. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों को 16 अगस्त तक उज्ज्वला दीदी का चयन अौर मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने का निर्देश दिया है.
साथ ही सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को सभी चयनित मोहल्ला क्लिनिकों में सुबह अौर शाम के समय में डॉक्टर एवं अन्य मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बुधवार की शाम निकायों के विशेष पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के साथ बैठक कर विचार- विमर्श किया.
विशेष पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में उज्ज्वला दीदी अौर मोहल्ला क्लिनिक की संख्या तथा स्थान की जानकारी दी. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जुगसलाई नप के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, सीएस डॉ महेश्वर प्रसाद, एसअोआर नवीन कुमार मौजूद थे. नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाना शुरू. आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत लाभुकों का सात अगस्त से नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाना शुरू कर दिया गया है.