शहीद निर्मल महतो के 32वें शहादत दिवस पर बोले पूर्व सीएम हेमंत सोरेन
जमशेदपुर :झामुमो की सरकार बनी, तो एक साल में पांच लाख नौकरी देंगे और नहीं दे पाने पर राजनीति से संन्यास ले लेंगे. यह घोषणा विपक्ष के नेता व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के 32वां शहादत दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए की. उन्होंने कहा कि सरकार बनी, तो 25 करोड़ रुपये तक के काम झारखंडी लोगों को दी जायेगी.
साथ ही प्राइवेट नौकरी में भी स्थानीय लोगों का 75 फीसदी आरक्षण तय करेंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बल्कि संकट है, स्थिति यह आ गयी है कि अब भी नहीं जागेंगे, तो झारखंडी का असिस्त्व खत्म हो जायेगा. उन्होंने किसानों को तीन हजार व केंद्र सरकार से बैंक खाते में मिलने वाली राशि को खैरात करार दिया. कहा झारखंडी लोगों का जल, जंगल जमीन है, वे खैरात के मोहताज नहीं है. इस दिन के लिए सिदो-कान्हू से लेकर हजारों लोगों ने कुर्बानी नहीं दी.
जेपीएससी में सफल छात्रा के हक की लड़ाई लड़ेंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला की जेपीएससी में सफल एक छात्रा की हक की लड़ाई लड़ने के लिए वे कोर्ट की शरण में जायेंगे.
विधायक चंपई सोरेन नहीं दिखे. शहादत दिवस के मौके पर सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन नहीं दिखे. इसको लेकर शहीद स्थल व जनसभा में चर्चा होती रही. दर्जनों कान्वाई चालकों के साथ मजदूर नेता ज्ञान सागर प्रसाद झामुमो में शामिल. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के समक्ष दर्जनों कान्वाई चालकों के साथ मजदूर नेता ज्ञान सागर प्रसाद झामुमो में शामिल हुए. इसी तरह चांडिल के जिला परिषद ओम लायक के नेतृत्व में दर्जनों लोग झामुमो में शामिल हुए.
कार्यक्रम में थे मौजूद. विधायक जोबा मांझी, पूर्व सांसद सुमन महतो, रामदास सोरेन, राज लकड़ा, प्रमोद लाल, हिदायत खान, राजू गिरी, लालटू महतो, काबलू महतो, रोड़ेया सोरेन, रामाश्रय प्रसाद आदि मौजूद थे.