14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनएसी : सर्वे आइडी के लिए 14 तक का टोकन खत्म

आज से 16 अगस्त का मिलेगा टोकन जेएनएसी के बाहर पहुंचीलाइन, पुलिस व स्पेशलअफसर ने किया भीड़ नियंत्रित जमशेदपुर :जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आवेदकों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर रवि भारती और साकची पुलिस को उतरना […]

आज से 16 अगस्त का मिलेगा टोकन

जेएनएसी के बाहर पहुंचीलाइन, पुलिस व स्पेशलअफसर ने किया भीड़ नियंत्रित
जमशेदपुर :जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आवेदकों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर रवि भारती और साकची पुलिस को उतरना पड़ा. बावजूद भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही थी. सर्वे आइडी लेने के लिए गुरुवार को लाइन जेएनएसी कार्यालय के बाहर तक पहुंच गयी.
1145 आवेदक को मिला सर्वे आइडी
जेएनएसी में अब तक 1145 आवेदक को दस्तावेज की जांच के बाद सर्वे आइडी मिल चुका है. आइडी मिलने के उपरांत आवेदक को अंग्रेजी अक्षर के अनुसार तय अपने संबंधित बैंक में 200 रुपये का चालान के साथ कागजात जमा करना होगा. चालान जमा करने के लिए आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. जिस व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र बन गया है और सर्वे आइडी मिल गया है, वही व्यक्ति संबंधित बैंक में 200 रुपये का चालान जमा करेंगे. इलाहाबाद बैंक में 4028, केनरा बैंक में 3822 और आइसीआइसीआइ बैंक में 5126 चालान जमा होगा. सभी आवेदक का चालान व कागजात बैंक में जमा होने के उपरांत लॉटरी होगा.
कूपन देने पर कम हुई भीड़, 14 तक का टोकन बंटा. भीड़ को देखते हुए दस्तावेज की जांच और सर्वे आइडी के लिए आवेदकों को जेएनएसी में टोकन नंबर दिया गया. इसके बाद भीड़ कम हुई. गुरुवार की शाम तक 14 अगस्त तक के लिए टोकन बंट चुका है.
जेएनएसी परिसर में लगाया गया टेंट. बारिश को देखते हुए जेएनएसी परिसर में टेंट लगाया गया है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. लाउडस्पीकर के माध्यम से आवेदक का नाम पुकारा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें